हिसार: राज्य स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन
विद्युतनगर स्थित वॉलीबॉल कोर्ट में दो दिवसीय 16वीं हरियाणा राज्य स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके दूसरे दिन रविवार को अंतिम चरण के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें फतेहाबाद ने सिरसा, पंचकूला ने कैथल, वन विभाग ने एचपीवीएन, डीएचबीवीएन ने सीआरपीएफ को हराया। हरियाणा रस्सी संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार लोहान, सोहन जेई व एडवोकेट नीरज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के 18 से 20 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग के साथ-साथ मिक्स महिला का पुरुष वर्ग टीम के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसमें पूरी टीम के 10-10 खिलाड़ी भाग लेंगे जबकि हर टीम में 8 खिलाड़ी भाग लेंगे। मिश्रित टीम में चार महिला व चार पुरुषों की टीम भाग लें रही है। प्रतियोगिता विजेता रहने वाले टीमों को नगद पुरस्कार इस पर कर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग की टीम के लिए कुल 680 किलोग्राम भार वर्ग रखा है जो की पूरी टीम का बाहर होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए 580 किलोग्राम भार वर्ग रखा गया है। मिश्रित में चार महिला की कुल टीम का वजन 620 किलो रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को 5100, 3100, 2100 रुपये के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सुशील शास्त्री ने संचालन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:26 IST
हिसार: राज्य स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन #SubahSamachar
