चरखी दादरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बहनों के इकलौते भाई की मौत
शहर के भिवानी-रावलधी लिंक रोड पर बुधवार रात करीब 8 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के प्रेमनगर निवासी 28 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। राजू ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी का का काम करता था। लोहारू चौक पर एक ट्रक खड़ा था, जिसको देखने के लिए वह घर से स्कूटी पर सवार होकर निकला था। इस दौरान जब वह बाईपास मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञान वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और पुलिस ने उसे दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया। सिटी थाना पुलिस के जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने बताया कि मृतक के पिता राजेंद्र के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक राजू दो बहनों को इकलौता भाई था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:41 IST
चरखी दादरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बहनों के इकलौते भाई की मौत #SubahSamachar
