भिवानी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरों में की प्रतिमा की स्थापना
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की दोपहर एक बजकर 55 मिनट से लेकर बुधवार शाम चार बजकर 32 मिनट तक गणेश स्थापना की गई। इस दौरान घरों के अंदर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। इस मौके पर विधि विधान से पूजन किया गया। वहीं लोगों ने घरों के अंदर गणेश जी का भव्य दरबार भी सजाया। सेवा नगर कॉलोनी निवासी रेखा ने बताया कि वह हर साल अपने घर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना कर गणेश चतुर्थी मनाती आ रही हैं। उनकी भगवान गणेश के प्रति गहरी आस्था है। वहीं बाजारों में भी गणेश जी की सुंदर प्रतिमाओं की बिक्री हो रही है। बुधवार को दिन भर गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्थापना का विधान रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:05 IST
भिवानी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरों में की प्रतिमा की स्थापना #SubahSamachar