गोल्डन टेंपल में मुस्लिम युवक की Video:पवित्र सरोवर में किया कुल्ला, रील बना लिखा 'मुस्लिम शेर', अब मांगी माफी

पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में बड़ी ही अजीबोगरीब घटना सामने आई है। हरमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में कुल्ला करते हुए एक युवक ने रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिस युवक ने यह रील बनाई है वह मुस्लिम समुदाय से संबंधित है। युवक ने वीडियो में एक गाना भी लगाया है, जिसमें वह खुद को 'मुस्लिम शेर' बता रहा है। युवक पवित्र सरोबर में कुल्ला कर रहा है और उसने मुस्लिम टोपी पहनी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस पर एसजीपीसी के अधिकारियों का बयान भी सामने आया है। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त युवक ऐसी हरकत करते हुए हरमंदिर साहिब के सेवादारों की नजर में नहीं आया होगा। वीडियो की जांच करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उक्त युवक ने एक नया वीडियो जारी किया है। जिसमें श्री हरिमंदिर साहिब में पवित्र सरोवर में कुल्ला करते हुए युवक का वीडियो वायरल होने के बाद उसने सिख समुदाय से सार्वजनिक माफी मांग ली है। युवक ने एक नया वीडियो जारी कर कहा कि वह तीन दिन पहले हरिमंदिर साहिब गया था और बचपन से उसका सपना था यहां आना। युवक ने बताया कि उसने सरोवर में मुंह धोते समय पानी गिर गया उसे मर्यादा का पता नहीं था। उसने पंजाबी और सिख भाईयों से माफी मांगी और कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करता है। वह स्वयं भी हरिमंदिर आकर माफी मांगेगा। युवक की इस माफी को स्थानीय समुदाय ने स्वीकार किया है और मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोल्डन टेंपल में मुस्लिम युवक की Video:पवित्र सरोवर में किया कुल्ला, रील बना लिखा 'मुस्लिम शेर', अब मांगी माफी #CityStates #Chandigarh-punjab #GoldenTemple #MuslimYouth #Amritsar #Punjab #Sgpc #SubahSamachar