Bareilly News: ऑफिस में अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार से ली नोटों की गड्डी, वीडियो वायरल... जांच शुरू
बरेली में अधिशासी अभियंता 33 केवी वर्टिकल महावीर सिंह का ठेकेदार नाजिम से रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। ठेकेदार का कहना है कि अधिशासी अभियंता ने उससे एक लाख रुपये उधार लिए थे। बाद में उन्होंने रुपये लौटा दिए। पांच मिनट 36 सेकेंड का यह वीडियो अधिशासी अभियंता के कार्यालय का ही है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। अब कैमरे में वह खुद ही कैद हो गए। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि अधिशासी अभियंता अपनी कुर्सी पर बैठे थे। उनके पास बिजली निगम का ठेकेदार नाजिम आता है। पहले दोनों कुछ बात करते हैं। इसके बाद नाजिम अपनी कुर्सी से उठता है। अधिशासी अभियंता अपनी मेज की दराज खोलते हैं। ठेकेदार अपनी जेब से 500-500 के नोटों की गड्डी उनकी दराज में डालकर अपनी कुर्सी पर बैठ जाता है। इसके बाद फिर से कुछ देर तक दोनों बात करते हैं और नाजिम चला जाता है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता का पक्ष जानने के लिए उनको कई बार कॉल की गई, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 12:19 IST
Bareilly News: ऑफिस में अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार से ली नोटों की गड्डी, वीडियो वायरल... जांच शुरू #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Corruption #ExecutiveEngineer #Bribe #SubahSamachar