Tikamgarh News: गर्भवती महिला को बेड न मिलने का आरोप झूठा, अधिकारी बोले- गर्मी से बेचैनी होने पर बाहर गई थी
टीकमगढ़ जिले में रविवारशाम टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय का गर्भवतीमहिला का वीडियो अस्पताल परिसर में लेटने और बेड नमिलने का वायरल हुआ था। इस वीडियो को टीकमगढ़ कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए।रातमें ही टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया किटीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में रामेली लोधी गर्भवती महिला 27 अप्रैल की दोपहर तीनबजकर 56 मिनट परभर्ती हुई थी। उनका लगातार उपचार मैटरनिटी वार्ड में किया जा रहा है। महिला को डिलीवरी के लिए समय था। गर्भवती महिला द्वारा बताया गया कि दोपहर के समय उन्हें गर्मी एवं बेचैनी महसूस हुई थी, जिसके लिए वह अपने रिश्तेदार के साथ बाहर टहलने के लिए निकल आई। इस दौरान उनकोअचानक गैस बनने लगा, जिसके कारण वह जमीन पर लेट गई। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह भी पढ़ें:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन का हमला, वनकर्मी घायल, इलाके में बढ़ी सतर्कता सिविल सर्जन ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वायरल वीडियो में बताया गया है कि अस्पताल में गर्भवती महिला को बेड नहीं दिया गया है।उन्होंने बताया कि मैटरनिटी के वार्ड में कुल 19 में भर्ती हुए एवं वार्ड में 12 बेड खाली हैं। रातमें ही टीकमगढ़ एसडीएम लोकेंद्र सिंह टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे। उनके साथ सिविल सर्जन अमित शुक्लाऔर उन्होंने गर्भवती महिला उसके परिजनों से बातचीत की तो उसने बताया कि वह लाइट चली जाने के कारण बाहर गई थी, तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ दिन पहले भी एक वीडियो टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय का वायरल हुआ था, जो 13 सेकेंड का था, जिसमें एक बेटा हाथ में बोतल पकड़े था और पिता का इलाज हो रहा था। यह भी पढ़ें:अब सरकारी स्कूलों में भी लगेंगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं, तीन साल के बच्चे को मिलेगा प्रवेश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 09:57 IST
Tikamgarh News: गर्भवती महिला को बेड न मिलने का आरोप झूठा, अधिकारी बोले- गर्मी से बेचैनी होने पर बाहर गई थी #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #TikamgarhNews #TikamgarhDistrictHospital #PregnantWomanBedCase #SubahSamachar