Tikamgarh News: शराब के नशे में कुर्सी पर सोते शिक्षक का वीडियो वायरल, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सरकारी स्कूलों की लापरवाह व्यवस्था का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल में शराब के नशे में कुर्सी पर सोते हुए नजर आए। यह मामला मोहनगढ़ संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती पड़वार गांव का है। दरअसल, स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुमनलाल बंशकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक सुमनलाल कुर्सी पर बैठे नशे की हालत में सो रहे हैं, जबकि छात्र कक्षा में इधर-उधर घूम रहे हैं और एक-दूसरे के साथ खेल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्थिति एक दिन की नहीं, बल्कि रोज की है। शिक्षक स्कूल तो आते हैं, लेकिन नशे में होते हैं और आते ही सो जाते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत की, लेकिन शिक्षक की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। ये भी पढ़ें:झील और झरनों के 50 मीटर दूर से होंगे दीदार, तेंदूखेड़ा एसडीएम ने क्यों जारी किया यह आदेश ग्रामीणों ने बताया कि सुमनलाल बंशकार कई वर्षों से इसी स्कूल में पदस्थ हैं और नजदीकी गांव के रहने वाले हैं। वे अपनी मर्जी से स्कूल बंद कर देते हैं और घर चले जाते हैं। गांव में रहने वाले बालकिशन ने बताया कि सभी ग्रामीण आर्थिक रूप से कमजोर हैं, अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके पास सरकारी स्कूल ही एकमात्र विकल्प है। लेकिन, शिक्षक की इस लापरवाही से अब बच्चों का भविष्य अधर में है। शिक्षक पर बार-बार शिकायतों का कोई असर नहीं पड़ा, इसलिए उन्होंने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे जिम्मेदार इस ओर ध्यान देंद्ध। ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र से चार साल की बच्ची को अगवा कर लाया युवक, पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल किया बरामद ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी स्थिति केवल एक स्कूल की नहीं, बल्कि जिले के कई प्राथमिक स्कूलों की है, जहां शिक्षकों की मनमानी चलती है। जब मन हुआ स्कूल आए और जब चाहा बंद कर दिया। इसी कारण मोहनगढ़ संकुल के कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी इस वर्ष शून्य रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रभारी) हरिशंकर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, वायरल वीडियो में शिक्षक सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 12:16 IST
Tikamgarh News: शराब के नशे में कुर्सी पर सोते शिक्षक का वीडियो वायरल, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #TikamgarhNews #MpNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar