नारनौल: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस कैंप का आयोजन

धौलेड़ा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के छठे दिन योग-प्राणायाम के पश्चात एनएसएस गीत के साथ किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद देश के युवाओं के आदर्श हैं। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों को जानने व पढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। ऐसे में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने और उन्हें नशे से दूर रखने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकती है। इस अवसर पर भूप सिंह, करण सिंह, दिलीप, सुभाष चंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस कैंप का आयोजन #SubahSamachar