नूंह: बुजुर्ग की हत्या हुए 12 दिन बीते, नामजद 17 आरोपियों में से एक भी गिरफ्तार नहीं
आकेड़ा थाना अंतर्गत गांव कोटला में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या हुए 12 दिन से अधिक बीत गए है, लेकिन पुलिस ने नामजद 17 आरोपियों में से अभी तक एक को भी गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के सामने फरियाद लगाई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिजनों को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। एसपी से मिलने के बाद मृतक बुजुर्ग के बेटे आजाद, भांजे नसीम ने बताया कि गांव कोटला में 26 नवंबर को फज्जू पुत्र नूरशाह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी आरोपी इकबाल उर्फ बाली दुकान पर आया और फज्जू से कहासुनी करने लगा। जिसके बाद उसने अन्य दोषियों को बुला लिया और सभी ने साजबाज होकर लाठी-डंड़ों व अन्य हथियारों से फज्जू पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरिफ के सिर में 2 गंभीर चोट व परिवार के अन्य लोग भी घायल हो गए। आकेड़ा थाना पुलिस ने मृतक फज्जू के बेटे आजाद की शिकायत पर 17 लोगों को हत्या के आरोप में नामजद कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 15:25 IST
नूंह: बुजुर्ग की हत्या हुए 12 दिन बीते, नामजद 17 आरोपियों में से एक भी गिरफ्तार नहीं #SubahSamachar
