काशीपुर: कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग में नहीं खेलेगा राज्य से एक भी खिलाड़ी
अहमदाबाद में पहली बार होने वाली कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड से एक भी खिलाड़ी का चयन नहीं हो सका है। इसके लिए प्रदेश से उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष महेश नेगी और महासचिव राजीव चौधरी को बतौर अतिथि बुलावा आया है। महासचिव राजीव चौधरी ने संवाद न्यूज टीम से वार्ता में कहा कि उन्हें भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने अतिथि के रूप में न्योता दिया है। उन्होंने बताया कि पहली बार कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप कराना देश के लिए गौरव की बात है। यह 24 से 30 अगस्त तक अहमदाबाद में प्रस्तावित है। 2036 में देश ओलंपिक खेल कराने के लिए प्रयासरत है। इसलिए बेहतर प्रदर्शन दिखाने को प्रथम चरण में यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। जो यूथ, जूनियर और सीनियर आदि वर्गों में होगी। इसमें करीब 48 महिला-पुरुष खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। कहा कि जागरूकता एवं मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उत्तराखंड से एक भी खिलाड़ी का चयन नहीं होना दुर्भाग्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:23 IST
काशीपुर: कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग में नहीं खेलेगा राज्य से एक भी खिलाड़ी #SubahSamachar