नोएडा में गुरु नानक जयंती की धूम: सेक्टर-136 से निकला नगर कीर्तन, पंजाबी एसोसिएशन ने किया स्वागत
नोएडा सेक्टर-136 गरुद्वारा द्वारा गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान सेक्टर-92 द फारेस्ट सोसाइटी के बाहर नोएडा पंजाबी एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान टीएस अरोरा, मनजीत सिंह ने बताया कि कई प्रकार के करतब व झांकी निकाली गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 16:10 IST
नोएडा में गुरु नानक जयंती की धूम: सेक्टर-136 से निकला नगर कीर्तन, पंजाबी एसोसिएशन ने किया स्वागत #SubahSamachar
