Una: बंगाणा रेंज के जंगलों की बीटों में सहयोग देंगे नवनियुक्त वन मित्र, पांच दिन की ट्रेनिंग शुरू

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की रेंज बंगाणा के तहत पड़ती वन बीटों में अब वन विभाग टीम सदस्यों का सहयोग दस वन मित्र करेंगे। इन नवनियुक्त वन मित्रों को वन विभाग के रेंज अधिकारी अंकुश आनंद की अध्यक्षता में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें वन माफियाओं को पकड़ना, वन संपदा को सुरक्षित रखना, अवैध कटान, अवैध शिकार माफियाओं पर शिकंजा कसने के साथ वनों को हरा-भरा रखने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस मौके पर वन विभाग टीम सदस्यों में अरलू बीट बीओ राजेश कुमार, कर्ण सिंह, प्रवीण कुमार,अक्षय पटियाल,विजय कुमार, अंकुश,अजय कुमार,मधु बाला,आसिफ भाटी सहित अन्य टीम सदस्य भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Una



Una: बंगाणा रेंज के जंगलों की बीटों में सहयोग देंगे नवनियुक्त वन मित्र, पांच दिन की ट्रेनिंग शुरू #CityStates #Una #SubahSamachar