जालंधर में न्यू ईयर वेलकम: शानदार पुलिसिंग, न हुल्लड़बाजी न लड़ाई-झगड़े

नये साल के जश्न में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर अधिकारियों के साथ मैदान में डटी रही ताकि लोग शांति से सेलिब्रेशन कर सके। कमिश्नर ने पूरे शहर को हाईअलर्ट पर रखा था बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस टीमें तैनात की गई थी। शानदार पुलिसिंग के कारण शहर में पहली बार नये साल का स्वागत शांति के साथ हुआ, न हुल्लड़बाजी और न लड़ाई-झगड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 09:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जालंधर में न्यू ईयर वेलकम: शानदार पुलिसिंग, न हुल्लड़बाजी न लड़ाई-झगड़े #SubahSamachar