ग्रेटर नोएडा में नए साल का जश्न, ग्रेनो व ग्रेनो वेस्ट की 200 से अधिक सोसाइटियों में न्यू ईयर का स्वागत

ग्रेटर नोएडा में नए साल के स्वागत से पहले ग्रेनो व ग्रेनो वेस्ट की 200 से अधिक सोसाइटियों में जश्न शुरू हो गया है। कई सोसाइटी में शाम छह बजे के बाद निवासियों के लिए कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निवासियों ने एक दूसरे के घर में जाकर बधाई दी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी मॉल में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए मेट्रोविले और ग्रीनआर्क सोसायटी में लोगों ने जमकर मस्ती की। ग्रेनो वेस्ट के 4वें एवेन्यू के सचिव वरुण त्यागी ने बताया कि महिलाओं व बच्चों की ओर से विशेष प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि गाइडलाइंस के अनुसार ही सोसाइटी में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। रात एक से दो बजे तक कार्यक्रम चलते रहेंगे। बालीवुड के गीतों पर लोग खूब झूमे। सभी निवासियों के लिए एओए की ओर से रात के खाने की भी व्यवस्था की गई है। वहीं व्हाइट आर्किट सोसाइटी के सचिव ऐश्वर्य कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों के लिए खेलों का आयोजन के साथ ही गानों पर निवासी थिरके। सभी निवासियों से अपील भी की गई थी कि नए साल में किसी भी प्रकार की अशांति न फैलाएं। वहीं शहर के सेक्टर अल्फा,बीटा,गामा,डेल्टा,सिग्मा,डेल्टा के साथ करीब एक दर्जन सेक्टरों में देर रात का पार्टियों का आयोजन हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 05:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में नए साल का जश्न, ग्रेनो व ग्रेनो वेस्ट की 200 से अधिक सोसाइटियों में न्यू ईयर का स्वागत #SubahSamachar