अंबाला में 9.20 करोड़ की लागत से बनेगी रक्षा संपदा कार्यालय की नई इमारत, कार्यालय होगा वातानुकूलित

छावनी के सेन्य क्षेत्र में रक्षा संपदा कार्यालय व रिहायशी कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इस पर लगभग नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शुक्रवार को रक्षा संपदा कार्यालय में नई इमारत के निर्माण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा संपदा के महानिदेशक जीएस राजेस्वरन और प्रधान निदेशक पश्चिमी कमान शोभा गुप्ता मौजूद रहे। नई इमारत का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लगभग 4.3 एकड़ में नई इमारत बनेगी। इसमें कार्यालय पूरी तरह से वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जाएगा। वहीं रक्षा संपदा अधिकारी के लिए घर और स्टाफ क्वार्टर्स का भी निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य एक वर्ष के अंतराल में पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर अंबाला के रक्षा संपदा अधिकारी दमनप्रीत सिंह सहित कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद शर्मा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला में 9.20 करोड़ की लागत से बनेगी रक्षा संपदा कार्यालय की नई इमारत, कार्यालय होगा वातानुकूलित #SubahSamachar