फतेहाबाद: बिहार चुनाव में एनडीए की जीत प्रधानमंत्री के विश्वास और भरोसे की जीत: कौशिक

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास, भरोसे और नीतियों की जीत है। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में की। वे पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली के निवास पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मोहनलाल कौशिक ने कहा कि जो कांग्रेस वोट चोरी का आरोप लगा रही थी, जनता ने कांग्रेस को ही चोरी कर दिया है और आने वाले समय में कांग्रेस नाम की पार्टी ही देश से लुप्त हो जाएगी। मोहनलाल कौशिक ने कहा कि बिहार के चुनाव में जनता ने विकास का नया रास्ता खोलने का काम किया है और अब तक का सबसे अधिक वोट परसेंटेज बिहार में देखने को मिला है जिसके लिए बिहार की जनता को बधाई देंगे। मोहनलाल कौशिक ने भाजपा फतेहाबाद में सामंजस्य न होने पर कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता घी ओर शक्कर की तरह एक है किसी में कोई सामंजस्य की कमी नहीं है। वही मोहनलाल कौशिक ने कहा कि टोहाना सहित पूरे प्रदेश में जो भी घोषणाएं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा की गई है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। घोषणाओं को पूरा करने में समय लग सकता है लेकिन सभी को पूरा करवाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: बिहार चुनाव में एनडीए की जीत प्रधानमंत्री के विश्वास और भरोसे की जीत: कौशिक #SubahSamachar