नाहन: बाईला कांसर में ग्रामीणों को सहकारिता पर बांटा ज्ञान
द बहुउद्देश्य कांसर ग्राम सभा समिति ने बाईला कांसर में साधारण अधिवेशन और सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें निरीक्षक अधिकारी सहकारी सभाएं पांवटा साहिब संजय वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि कॉपरेटिव बैंक धौलाकुआं के प्रबंधक रोशल लाल कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे। जिला प्रबंधक आईसीडीपी मोहिराम पुंडीर मुख्य वक्ता रहे। मुख्य वक्ता ने लोगों को सहकारिता और संस्कार की पाठ पढ़ाते हुए सहकारिता की परिभाषा से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यह समाज का एक अभिन्न अंग है। सहकारिता जन्म से लेकर अंतिम सांस तक साथ चलती है। सहकारिता में मिलकर काम करना, मिलकर प्रगति करना, व्यक्तिगत स्वार्थ से उठकर समुदाय के लिए कार्य करते हैं। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य अरूण शर्मा, पंचायत बारथल मंधाना से किरण देवी, कटवाड़ी बागड़त से राजेंद्र ठाकुर, कांडों कांसर से रामलाल, समिति के अध्यक्ष राजेंद्र दत्त, उपाध्यक्ष हरविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:08 IST
नाहन: बाईला कांसर में ग्रामीणों को सहकारिता पर बांटा ज्ञान #SubahSamachar
