दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक्सीडेंट: गुरुग्राम में सरसों तेल के ट्रक में लगी आग, फिर लगा घंटों वाला लंबा जाम
गुरुग्राम । दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयपुर पर बृहस्पतिवार को सिधरावली के पास एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक सरसों के तेल से भरा हुआ था। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित रहा। अभी आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है। आग लगने से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने वाहनों को भी निकालने में जुटी रही। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयपुर की तरफ से दिल्ली जा से सरसों के तेल से भरा ट्रक सिधरावली के पास पहुंचा तो उसमें अचानक से आग लग गई थी। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर बिलासपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। बिलासपुर थाना प्रबंधक दिलबाग सिंह ने बताया कि ट्रक चालक सुरक्षित है और देर शाम तक दमकल विभाग की चार गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 19:33 IST
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक्सीडेंट: गुरुग्राम में सरसों तेल के ट्रक में लगी आग, फिर लगा घंटों वाला लंबा जाम #SubahSamachar