मॉडल स्कूल रामपुर को हराकर एमपीएस ने जीता खिताब
सातवीं अबुल हसन मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने अपने नाम कर लिया है। प्रतियोगिता में स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल उपविजेता रही है। एमपीएस स्कूल के निदेशक सऊद आलम और प्रधानाचार्य शकील अहमद ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल मैदान पर बृहस्पतिवार को खिताबी मुकाबला खेला गया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। दूसरे हाफ में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने लगातार दो गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। अंत में इसी दो गोल की मदद से टीम ने 2-0 के अंतर से जीत दर्ज की। एमपीएस के सरताज मुमताज को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, स्मार्ट इंडियन स्कूल के आशीष को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, अक्षय प्रताप को बेस्ट स्टॉपर और मो. नोमान को गोल्डन बूट का पुरस्कार दिया गया। आयोजन सचिव शाहवेज अली ने बताया कि प्रतियोगिता में मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, संभल और रामपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। अनुभव कुमार, तुषार, फैजान, आतिफ रजा, मो. फरमान, ऋतिक, कीर्ति वाजपेयी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर सुशील कुमार, अहसान खान, शादाब खान, कामरान केसर और नाजिश समेत कई लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:33 IST
मॉडल स्कूल रामपुर को हराकर एमपीएस ने जीता खिताब #SubahSamachar
