सांसद राजीव राय ने संसद में पेश किया तीन प्राइवेट मेंबर बिल, VIDEO

घोसी सांसद राजीव राय ने सदन में एक साथ तीन प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया। घोसी लोकसभा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सांसद राजीव राय एक साथ तीन प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाले घोसी लोकसभा के पहले सांसद है। तीनों प्राइवेट मेंबर बिल तुरंत स्पीकर द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया। घोसी सांसद ने सदन में बोलते हुए बुनकरों के लिए शिक्षा, इंश्योरेंस, स्वास्थ्य, आवास, बिजली सब्सिडी, आधुनिक उपकरण, और आर्थिक सहायता के लिए प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया। वहीं सांसद राजीव राय ने मऊ में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा के लिए "एम्स" की स्थापना के संदर्भ में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया। इसके साथ ही लंबे अरसे से भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को पुनर्जीवित करते हुए घोसी सांसद ने भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु संविधान संशोधन विधेयक भी पेश किया। सांसद राजीव राय द्वारा लगातार मुद्दे पर मुखरता पूर्वक अपनी बात सदन में रख रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सांसद राजीव राय ने संसद में पेश किया तीन प्राइवेट मेंबर बिल, VIDEO #SubahSamachar