सांसद दिनेश शर्मा बोले- विपक्ष अभी भी बहाने खोज रहा, जनता ने दे दिया जवाब
राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा शनिवार को कानपुर पहुंचे और मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव परिणामों के बाद विपक्ष अभी भी हार के कारण तलाशने में व्यस्त है, जबकि शिकायत दर्ज कराने के कई अवसर उनके पास पहले से मौजूद थे। राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने कहा कि राहुल व्यक्तिगत रूप से “अच्छे इंसान” हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजनीति के लिए जरूरी गुण अभी भी उनमें दिखाई नहीं देते। उनके अनुसार, राहुल के पास अब केवल “पारिवारिक दायरे में आगे बढ़ने की गुंजाइश” बची है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मतदान हो चुका, नतीजे भी सामने आ चुके, लेकिन विपक्ष की शिकायतों का “जिन्न” अभी तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा। शर्मा ने कहा कि कभी PDA का जिन्न जागता है, तो कभी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:51 IST
सांसद दिनेश शर्मा बोले- विपक्ष अभी भी बहाने खोज रहा, जनता ने दे दिया जवाब #SubahSamachar
