सांसद दर्शना सिंह ने की हेपेटाइटिस-ए का टीका राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की मांग; VIDEO
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने शीतकालीन सत्र में एक बार फिर जनस्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने तेजी से फैल रहे हेपेटाइटिस-ए संक्रमण को देश के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बताते हुए सरकार से आग्रह किया कि इसका टीका राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में तत्काल शामिल किया जाए। सांसद ने सदन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वस्थ भारत के लक्ष्य को मजबूत कर रहे हैं, ऐसे में टीकाकरण प्रणाली को और व्यापक बनाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी, मिलावटी भोजन, असंतुलित खान-पान और अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण लिवर संबंधी रोगों में तेज वृद्धि हो रही है। लिवर शरीर में 500 से अधिक महत्वपूर्ण कार्य करता है, फिर भी इसकी बीमारियों को सामान्य मानकर अनदेखा कर दिया जाता है। दर्शना सिंह ने चिंता जताई कि लोग हेपेटाइटिस-ए को साधारण पीलिया समझकर गंभीरता नहीं देते, जबकि वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार एक्यूट लिवर फेल्योर के 44% मामलों के लिए यही वायरस जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लिवर फेल होने की स्थिति में बहुत कम मरीज ही महंगा ट्रांसप्लांट करा पाते हैं, ऐसे में टीकाकरण ही बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। सांसद ने सदन को यह भी बताया कि कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों के वरिष्ठ डॉक्टरों और बड़े अस्पतालों ने भी हेपेटाइटिस-ए का टीकाकरण अनिवार्य किए जाने की सिफारिश की है। बाजार में टीका उपलब्ध होने के बावजूद इसे अभी तक राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि हेपेटाइटिस-बी लंबे समय से शामिल है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने लिवर रोगियों के लिए यह टीका मुफ्त उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है, जिसे उन्होंने एक स्वागत योग्य कदम बताया। अंत में सांसद दर्शना सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि देशभर में बढ़ते लिवर रोगों को देखते हुए हेपेटाइटिस-ए के टीकाकरण को राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल कर आमजन को गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से सुरक्षित किया जाए। सांसद के इस प्रभावी हस्तक्षेप से चंदौली और पूर्वांचल में गर्व की लहर है। जनहित के मुद्दों पर उनकी निरंतर सक्रियता उन्हें एक सशक्त, समर्पित और प्रभावी जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 15:42 IST
सांसद दर्शना सिंह ने की हेपेटाइटिस-ए का टीका राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की मांग; VIDEO #SubahSamachar
