VIDEO: सांसद आदित्य यादव बोले- दिल्ली धमाके पर सरकार झाड़ रही पल्ला

मैनपुरी के करहल में सपा के बदायूं सांसद आदित्य यादव ने कहा कि दिल्ली धमाके पर सरकार पल्ला झाड़ रही है। गृहमंत्री को जवाब देना चाहिए। सरकार इस घटना को राजनैतिक रंग देने और जाति धर्म में बांटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब फरीदाबाद में विस्फोटक पदार्थ मिला था। उसके बाद सरकार ने अलर्ट जारी क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के समय लोग ध्यान रखें कि उनका वोट नहीं कटे। किसी का मतदान का अधिकार छिन न पाए। बिहार के चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार के ताने बाने को जिस तरीके से इस लोकतंत्र कों खत्म करने में उपयोग किया जा रहा है। उसका उदाहरण बिहार चुनाव में देखने को मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: सांसद आदित्य यादव बोले- दिल्ली धमाके पर सरकार झाड़ रही पल्ला #SubahSamachar