बदायूं-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

बदायूं में सोमवार की सुबह बदायूं-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक कार रोककर तुरंत बाहर निकल गया। सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया जा सका, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर जाम के हालात बन गए। आग बुझने के बाद कार को सड़क से हटाया गया। तब कहीं जाम खुल सका। हादसा संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में हुआ है, जो बदायूं की सीमा के पास ही है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दांदरा निवासी विजय सिंह कार से दिल्ली से अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने करीब छह माह पहले ही नई कार खरीदी थी। वह कार लेकर संभल और बदायूं जिले की सीमा पर पहुंचे थे। तभी अचानक उन्हें अपनी कार से धुआं उठता दिखा। उन्होंने कार रोकी और उसे चेक किया कि तभी उससे आग की लपटें उठने लगीं। यह देखकर वह दूर भाग खड़े हुए। उनकी आंखों के सामने ही कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि वह तुरंत कार से उतर गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर नजदीकी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई। उसके बाद कार में लगी आग बुझाई गई। विजय सिंह ने बताया कि कार में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला है लेकिन कार में चलते समय आग लगी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बदायूं-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक #SubahSamachar