कुल्लू: माता पार्वती ने निभाई देव परंपरा, रक्षा बंधन के दिन जिया में किया शाही स्नान
जिला कुल्लू की पार्वती घाटी की अधिष्ठात्री माता चौंगासना (पार्वती) ने देव परंपरा का निर्वहन किया माता ने शनिवार की सुबह रक्षा बंधन के दिन ब्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल जिया में शाही स्नान किया। वहीं माता के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी आस्था की डूबकी लगाई। माता चौंग गांव में स्थित अपने देवालय से शुक्रवार को हारियानों और कारकूनों संग संगम स्थल के लिए रवाना हुई थी। वहीं शनिवार की सुबह 08:00 बजे माता ने परंपरा को निभाते हुए शाही स्नान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 12:10 IST
कुल्लू: माता पार्वती ने निभाई देव परंपरा, रक्षा बंधन के दिन जिया में किया शाही स्नान #SubahSamachar