Solan: आग से धधक रहे सोलन जिले 20 से अधिक जंगल

जिला सोलन के 20 से अधिक जंगल आग से धधक रहे हैं। सोलन के साथ लगते धरोट के जंगल में बीते दिन से आग लगी है। वन विभाग के वन रक्षक सहित वन मित्र दिन रात एक कर स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। इसके अलावा देलगी, सायरी परवाणु के जंगल भी आग से धधक रहे हैं। होमगार्ड के कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि सोलन में 15 से अधिक स्थानों पर आगजनी की घटनाएं दर्ज हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगों की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग की गाडियां तैयार है पानी की समुचित व्यवस्था है। इसके अलावा सभी होमगार्ड के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने लोगों से भी आपात स्थिति में तुरंत अगिनशन विभाग को कॉल करने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: आग से धधक रहे सोलन जिले 20 से अधिक जंगल #SubahSamachar