मुरादाबाद में फरियादियों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन, समस्या का नहीं हो रहा समाधान
मुरादाबाद में न्यूनतम पारा छह डिग्री के आसपास पहुंचने से इन दिनों ठंड चरम पर है। हाड़ कंपाने और दांत किटकिटाने वाली सर्दी में बाजार, मुख्य सड़कों और बसों में भी लोग न के बराबर दिखते हैं। मौसम की इस मार के बीच अगर कोई घर से निकलकर कलक्ट्रेट, तहसील, विकास भवन या अन्य किसी दफ्तर तक पहुंच रहा है तो जाहिर है कि वह सर्दी के साथ-साथ समस्याओं से भी सताया हुआ है। जिला मुख्यालय पर फरियादी ठीकठाक तादाद में पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:33 IST
मुरादाबाद में फरियादियों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन, समस्या का नहीं हो रहा समाधान #SubahSamachar
