मोगा पुलिस हाई अलर्ट, जिले भर में स्पेशल नाकाबंदी

मोगा पुलिस ने सोमवार को जिले में सुरक्षा को लेकर स्पेशल नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाली गाड़ियों की सघन जांच की। मोगा के एसएसपी अजय गांधी स्वयं सभी नाकों पर पहुंचकर चेकिंग की निगरानी कर रहे हैं। जिले के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर हाईटेक नाके लगाए गए हैं। कुल 24 नाकों पर पुलिस की तैनाती की गई है, जहां हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब के डीजीपी के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है। इस चेकिंग अभियान में जिले के सभी डीएसपी और एसएचओ की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी ने बताया कि जिले अमन शांति बनाए रखने के लिए समय समय पर चेकिंग जारी रहेगा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा पुलिस हाई अलर्ट, जिले भर में स्पेशल नाकाबंदी #SubahSamachar