मोगा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाया कासो ऑपरेशन
एडीजीपी शिवे कुमार वर्मा और डीआईजी फरीदकोट रेंज अश्वनी कपूर के नेतृत्व में मोगा एसएसपी के साथ मिलकर मोगा और धर्मकोट कस्बों में कासो ऑपरेशन चलाया गया। गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस ऑपरेशन में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। यह ऑपरेशन मोगा जिले के विभिन्न स्थानों पर एक साथ चलाया गया, जिसमें नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की गई। एडीजीपी वर्मा ने आम नागरिकों से अपील की कि वे नशा मुक्त पंजाब बनाने में पुलिस का सहयोग करें। यदि किसी के पास नशा तस्करी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी हो, तो वे मोगा पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 96568-96568 या सेफ पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 पर तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:45 IST
मोगा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाया कासो ऑपरेशन #SubahSamachar