भदोही में विधायक खेल स्पर्धा शुरू, वॉलीबॉल में कुरमैचा और विशंभरपट्टी बना विजेता

भदोही में युवा कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को ग्रामीण मिनी स्टेडियम चकमानधाता में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें वालीबाल, एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाएं निखरती है। पहले दिन मंगलवार को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी और फुटबाल में खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। दौड़ 100 मीटर सब जूनियर में सूरज, जूनियर में किशन, 200 मीटर सीनियर और 800 मीटर जूनियर में नीरज पाल प्रथम रहे। आठ सौ मीटर बालिका में बेबी प्रजापति और 1500 मीटर में आशीष कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल जूनियर में धारा विशंभर पट्टी की टीम प्रथम और द्वितीय स्थान महमदपुर रहा। सीनियर वॉलीबॉल में कुरमैचा प्रथम और द्वितीय स्थान धारा विशंभर पट्टी की टीम रही। कबड्डी सब जूनियर में कुड़ी खुर्द प्रथम, द्वितीय स्थान हरदेवपुर, ऊंची कूद जूनियर बालिका में रूबी प्रथम, द्वितीय सोनम, सब जूनियर लंबी कूद में ऋतिक प्रथम, आयुषी द्वितीय रहीं। इस मौके पर राजकुमार, भानु प्रताप सिंह, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी रवि तिवारी, प्रशांत दूबे, आशुतोष कुमार, शशि प्रकाश, राजाराम, विजयभान, दिनेश, श्री प्रकाश, कैलाश नाथ, श्याम बिहारी, राकेश, राकेश आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भदोही में विधायक खेल स्पर्धा शुरू, वॉलीबॉल में कुरमैचा और विशंभरपट्टी बना विजेता #SubahSamachar