विधायक विनेश फोगाट को दुकानदारों ने बताई समस्या, दिया समाधान का आश्वासन

क्षेत्र के गांव शादीपुर के बाजार में निकासी व्यवस्था की खराब हालत को लेकर सोमवार को विधायक विनेश फोगाट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बाजार के दुकानदारों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखीं और बताया कि लंबे समय से निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण सड़क पर पानी भरा रहता है, जिससे उनकी दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि बारिश या नालियों में जाम होने की स्थिति में सड़क पर घंटों तक पानी जमा रहता है, जिसके कारण ग्राहक बाजार में आने से कतराते हैं। पानी और गंदगी के कारण कई बार दुकानों के अंदर भी पानी घुस जाता है, जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है। दुकानदारों ने यह भी कहा कि बाजार में महिलाओं के लिए कोई शौचालय व्यवस्था नहीं है, जिससे महिला ग्राहकों और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि शादीपुर बाजार की स्थिति वास्तव में चिंताजनक है, क्योंकि यह क्षेत्र नगरपालिका और बीडीपीओ कार्यालय के बीच बंटा हुआ है। कुछ हिस्सा नगरपालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि बाकी हिस्सा बीडीपीओ के अधीन है। इस कारण दोनों विभागों के बीच तालमेल की कमी से बाजार की सफाई और निकासी जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। विधायक ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएंगी और जल्द ही संयुक्त बैठक बुलाकर विभागीय जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की परेशानियों का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और शादीपुर बाजार की निकासी व शौचालय जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करवाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


विधायक विनेश फोगाट को दुकानदारों ने बताई समस्या, दिया समाधान का आश्वासन #SubahSamachar