रेवाड़ी में मंत्री राव नरवीर सिंह बोले; अवैध प्लाट जो लोग काट रहे, चिंहित कर होगी कार्रवाई

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष अहीरवाल समाज से चुना गया है, जो क्षेत्र के लिए सकारात्मक संदेश है। उन्होंने कहा कि अहीरवाल समाज हमेशा से राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। प्रदेश अध्यक्ष हमारी कम्यूनिटी से होने पर गर्व है और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं कि वे प्रदेश की राजनीति में बेहतर भूमिका निभाएं। इस दौरान उन्होंने अवैध प्लाटिंग के मुद्दे पर भी सख्त रूख अपनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वालों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विकास के नाम पर किसी को नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री ने साफ कहा कि सरकार लोगों को सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध है और अवैध कार्यों पर किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेवाड़ी में मंत्री राव नरवीर सिंह बोले; अवैध प्लाट जो लोग काट रहे, चिंहित कर होगी कार्रवाई #SubahSamachar