चरखी दादरी: इसी बजट सत्र में प्रस्तुत की जाएगी प्रदेश सरकार की नई उद्योग नीति: मंत्री राव नरबीर
प्रदेश के उद्योग, पर्यावरण व वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने पूर्व मंत्री राव अभय सिंह के राव इंद्रजीत को बब्बर शेर कहने पर प्रतिक्रिया दी है। कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बड़े नेता हैं और राजनीति में मन-मुटाव हो जाता है। राजनीति में ऐसा चलता रहता है, मन मुटाव अलग बात है। हरियाणा सरकार नई उद्योग नीति इसी बजट सत्र में लाएगी। जिसके तहत लोगों की मांग अनुरूप एचएसआईडी के माध्यम से इंडस्ट्री कंपनियों को सरकार लीज पर जमीन देगी ताकि रोजगार के अवसर बढ़े सके। मंत्री राव नरबीर सिंह चरखी दादरी में विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इसी बजट सत्र में नई औद्योगिक नीति हरियाणा सरकार लाएगी। हरियाणा में कपंनियां निवेश करेंगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर कहा कि राहुल गांधी को खुद ट्रेनिंग की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा में जीरो टॉलरेंस को लेकर सरकार ऐसी नीति की बना रही कि पूरी तरह से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। अरावली को लेकर मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार जनता की चुनी सरकार है और पर्यावरण संरक्षण को कायम रखा जाएगा। विपक्षी अरावली को लेकर हो-हल्ला कर रहे हैं। जबकि हरियाणा सरकार का पर्यावण बचाने का पूरा प्रयास है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:58 IST
चरखी दादरी: इसी बजट सत्र में प्रस्तुत की जाएगी प्रदेश सरकार की नई उद्योग नीति: मंत्री राव नरबीर #SubahSamachar
