नोएडा: दिव्यांग बच्चों से मिले राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल
सोमवार को वीरेंद्र दत्त सेमवाल, हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद (राज्य मंत्री) उत्तराखंड सरकार नोएडा सेक्टर-70 फस्ट रिहैब फाउंडेशन पहुंचे और और गर्म कपड़े वितरण किया। साथ ही दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया। संस्था के बच्चों एवं टीम को अत्यंत प्रेरणा और उत्साह प्रदान किया। इस दौरान राज्य मंत्री ने केंद्र के विभिन्न थेरेपी एवं प्रशिक्षण वर्गों का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ आत्मीय बातचीत की। उन्होंने केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:49 IST
नोएडा: दिव्यांग बच्चों से मिले राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल #SubahSamachar
