Nuh: राज्यमंत्री राजेश नागर बोले- वीबी-जीराम जी योजना से गरीबों को मिलेगा 185 दिन का रोजगार
मनरेगा योजना में व्याप्त खामियों को दूर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इसे नए प्रारूप और नए नाम वीबी-जीराम जी योजना के रूप में लागू किया है। कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी के नाम को लेकर समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियां निराधार हैं। कांग्रेस सरकारें भी समय-समय पर योजनाओं के नाम बदलती रही हैं। लेकिन मौजूदा मोदी सरकार ने इस योजना से जुड़े मजदूरों और गरीब वर्ग के हित में बड़ा और ठोस फैसला लिया है। यह बात बृहस्पतिवार को नूंह भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राज्यमंत्री राजेश नागर, एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने संयुक्त रूप से कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। मनरेगा योजना में जहां पहले केवल 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी, वहीं नई वीबी-जीराम जी योजना में इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इसके साथ ही फसल सीजन के दौरान 60 दिन का ब्रेक भी दिया गया है, जिससे मजदूरों को दोहरा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले मजदूरों के पास या तो मनरेगा में काम करने का विकल्प होता था या फिर फसल कटाई के दौरान मजदूरी करने का। अब 60 दिन के ब्रेक के दौरान मजदूर फसल कटाई का काम कर सकेंगे और इसके अतिरिक्त 125 दिन का रोजगार सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस प्रकार मजदूरों को सालभर में 100 दिन की बजाय 185 दिन तक काम मिलने की संभावना बनेगी, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि मनरेगा योजना में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आती रही हैं। मजदूरों की जगह जेसीबी और ट्रैक्टर से काम कराना, फर्जी मस्टरोल भरना और धरातल पर काम न होना जैसे कई मामले मेवात जिले में उजागर हुए हैं। इनमें कई ठेकेदारों, अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भी जाना पड़ा। नई वीबी-जीराम जी योजना में इन सभी खामियों पर लगाम लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। योजना में एआई तकनीक, बायोमैट्रिक हाजिरी और जीओ-टैगिंग जैसी आधुनिक प्रणालियों का उपयोग किया जाएगा, जिससे कार्य की निगरानी मजबूत होगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इससे भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा और वास्तविक मजदूरों को ही लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी, महामंत्री रमेश मानूवास, बीरपाल कालियाका, जाहिद चेयरमैन, हेमराज शर्मा, महेंद्र देशवाल, नत्थूराम गुर्जर, कृष्ण दायमा, चेतराम मास्टर, थानसिंह कश्यप, महादेव पटेल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:26 IST
Nuh: राज्यमंत्री राजेश नागर बोले- वीबी-जीराम जी योजना से गरीबों को मिलेगा 185 दिन का रोजगार #SubahSamachar
