करनाल में मंत्री कृष्ण लाल पंवार बोले- पुलवामा से भी बड़ा बदला लेंगे, शहीद विनय नरवाल के परिवार से की मुलाकात

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल के नौसेना लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिलने हरियाणा सरकार के पंचायत, विकास, और खनन एवं भूतत्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार शुक्रवार को उनके सेक्टर-7 स्थित आवास पर पहुंचे। मंत्री ने विनय के दादा हवा सिंह नरवाल और अन्य परिजनों के साथ समय बिताकर उनका दुख साझा किया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के हालिया फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब पुलवामा हमले से भी बड़ा बदला लेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


करनाल में मंत्री कृष्ण लाल पंवार बोले- पुलवामा से भी बड़ा बदला लेंगे, शहीद विनय नरवाल के परिवार से की मुलाकात #SubahSamachar