झज्जर में ट्रेन की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत
बाबरा फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र दो दिन पहले ही सुलोधा गांव में अपने परिवार के पास धान कटवाने के लिए आया था। वह रविवार रात को घर से चला गया। बाद में उसका शव रेलवे लाइन पर मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। उस समय उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। आज उसके शव की पहचान हुई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:53 IST
झज्जर में ट्रेन की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत #SubahSamachar
