Haldwani: कॉमरेड राजा बहुगुणा की स्मृति में स्मृति सभा का आयोजन
हल्द्वानी में भाकपा (माले) की ओर से कॉमरेड राजा बहुगुणा की याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उनकी पत्नी रेखा बहुगुणा ने पति की विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। राजा बहुगुणा का 28 नवंबर को कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। रविवार को सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने राजा बहुगुणा राज्य के जन आंदोलनों की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। कहा कि उन्हें जनवादी शक्तियों के बीच एक मजबूत पुल के रूप में याद किया जाएगा। उक्रांद के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी ने कहा कि राजा ने जनवादी ताकतों को एकजुट करने के आह्वान को गंभीरता से विचार और अमल करने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ माले नेता कृष्णा अधिकारी ने राजा बहुगुणा के नेतृत्व में हुए महतोस मोड़ कांड के दौर को याद किया।उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने नशा नहीं रोजगार दो, वन आंदोलन के के दौर को याद कर फासीवादी दौर में उनके विचारों को अहम बताया। अध्यक्षता सचिव इंद्रेश मैखुरी व संचालन भाकपा जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 15:06 IST
Haldwani: कॉमरेड राजा बहुगुणा की स्मृति में स्मृति सभा का आयोजन #SubahSamachar
