Meerut: गेम सिटी एरेना में WPL स्पीड क्वीन ट्रायल, कई जिलों की महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम
मेरठ किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना में WPL स्पीड क्वीन के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। इस ट्रायल में मेरठ, गाजियाबाद सहित कई जिलों से आई महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रायल में विशेष रूप से तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया, जहां खिलाड़ियों की गति, लाइन-लेंथ और फिटनेस का आकलन किया गया। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दो खिलाड़ी अंडर-19 और दो खिलाड़ी अंडर-23 वर्ग से चुनी जाएंगी। चयनित खिलाड़ी आगामी 1 फरवरी को मुंबई में आयोजित होने वाले नेशनल ट्रायल में हिस्सा लेंगी, जहां उन्हें देशभर की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के ट्रायल का उद्देश्य महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 13:55 IST
Meerut: गेम सिटी एरेना में WPL स्पीड क्वीन ट्रायल, कई जिलों की महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम #SubahSamachar
