Meerut: आर्य समाज थापरनगर में महिलाओं ने गाए गीत
आर्य समाज थापर नगर में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में राजेश सेठी ने बताया कि प्रार्थना कैसे की जानी चाहिए। जब चारों तरफ से दुख आपको घेर ले और अपने भी साथ ना दें, तो आप शांत रहकर ईश्वर की प्रार्थना करें। महिलाओं ने प्रार्थना गीत गाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 12:11 IST
Meerut: आर्य समाज थापरनगर में महिलाओं ने गाए गीत #SubahSamachar
