Meerut: सड़क दुर्घटना में घायल ट्रैफिक एसआई मिन्तर कुमार का निधन, अधिकारियों ने अर्थी को दिया कंधा
मेरठ में तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मिन्तर कुमार की सड़क दुर्घटना के बाद निधन हो गया। हादसा दो दिन पहले हुआ था, जिसके बाद मिन्तर कुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को इलाज के दौरान एसआई मिन्तर कुमार का निधन हो गया। पुलिस लाइन में मृतक की अर्थी को एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने कंधा दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:52 IST
Meerut: सड़क दुर्घटना में घायल ट्रैफिक एसआई मिन्तर कुमार का निधन, अधिकारियों ने अर्थी को दिया कंधा #SubahSamachar
