VIDEO : Meerut: गंगानगर में जाल उखाड़कर लॉन्ड्री संचालक के मकान से लाखों की चोरी
गंगानगर थाना क्षेत्र में रजपुरा चौकी अंतर्गत कृष्णा एनक्लेव में बंद लॉन्ड्री के संचालक के मकान का जाल उखाड़कर बदमाश नकदी, आभूषण समेत करीब 6 लाख का कीमती सामान चोरी कर ले गए। तीन दिनों से परिवार बेटे के इलाज के लिए गाजियाबाद गया हुआ था। कृष्ण एनक्लेव जी-11 निवासी पीयूष गुप्ता गंगानगर डिवाइडर रोड पर लॉन्ड्री का काम करते हैं। उनके घर में चोरी हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:18 IST
Meerut: गंगानगर में जाल उखाड़कर लॉन्ड्री संचालक के मकान से लाखों की चोरी #SubahSamachar