Meerut: कपसाड़ में बेटी के अपहरण व मां की हत्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने छीना पुतला

मेरठ से सटे सरधना क्षेत्र में महिला की हत्या और युवती के अपहरण के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कमिश्नरी पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। पुतला छीने जाने से नाराज सपा कार्यकर्ता कमिश्नरी परिसर में धरने पर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुतला फूंकने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसी कारण पुतला जब्त किया गया। धरने के चलते कुछ समय के लिए कमिश्नरी परिसर में हलचल रही, हालांकि पुलिस की सतर्कता से हालात नियंत्रण में बने रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: कपसाड़ में बेटी के अपहरण व मां की हत्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने छीना पुतला #SubahSamachar