Meerut: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सफर-ए-शहादत कार्यक्रम, बाल कवि जसकीरत सिंह ने किया कविता पाठ
मेरठ के थापर नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सफ़र-ए-शहादत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सभी शहीदों एवं दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन, बलिदान और आदर्शों को समर्पित रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बाल कवि दरबार में बाल कवि जसकीरत सिंह ने अपनी प्रभावशाली कविताओं के माध्यम से शौर्य, बलिदान और धर्म की रक्षा के संदेश को प्रस्तुत किया। उनकी कविता ने उपस्थित संगत को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन दर्शन और शहीदों के बलिदान से जोड़ने का माध्यम हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:57 IST
Meerut: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सफर-ए-शहादत कार्यक्रम, बाल कवि जसकीरत सिंह ने किया कविता पाठ #SubahSamachar
