Meerut: रूबी का भाई नरसी बोला- बहन घबरइयो ना, मां तो मर गई
बहन की बरामदगी के बाद भाई नरसी का बयान सामने आया। नरसी ने कहा कि उनकी बहन के ऊपर कोई भी ज़ोर दबाव ना दे। उनकी बहन और परिवार को जान का खतरा है। साथ ही कैमरे पर अपनी बहन के लिए बोला कि "बहन तू किसी से डरियो मत, तेरे भाई साथ खड़े हैं, मां तो मर गई"।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:22 IST
Meerut: रूबी का भाई नरसी बोला- बहन घबरइयो ना, मां तो मर गई #SubahSamachar
