Meerut: अपहरण की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, अफवाह फैलाने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया

मेरठ में सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जसड़ सुल्तान नगर में अपहरण की झूठी सूचना पर अपवाह फैलाने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। शनिवार को दो पक्षों में विवाद के चलते आरोपी सुहैल डायल 112 पर अपहरण की झूठी सूचना दी। इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में सामने आया कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा है। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी सुहैल के द्वारा झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते झूठी सूचना देने वाले आरोपी सुहैल समेत दिलशाद, साजिम, सई मोहम्मद, महताब, मुरसलीन, नाजिम व भोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी सुहैल ने झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने की बात को स्वीकार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। सीओ कहा कि क्षेत्र में झूठी अफवाह फैलाकर पुलिस को भ्रमित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: अपहरण की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, अफवाह फैलाने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया #SubahSamachar