Meerut: मवाना में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे का आरोप, भाकियू अराजनैतिक का धरना, पैमाइश के बाद खत्म हुआ आंदोलन
मवाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ी मनिहार में एक बिल्डर द्वारा एलएमसी (LMC) की जमीन पर कब्जा किए जाने के आरोप को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले किसानों और ग्रामीणों ने सड़क पर धरना दिया। आंदोलन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कालू प्रधान और जिला महासचिव कुश चौधरी ने किया। किसानों का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर प्रशासन ने एक सप्ताह में निस्तारण का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए। धरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सचिन चौधरी ने संबंधित भूमि की पैमाइश कराई और मौके पर निशान लगवाए। पैमाइश के बाद जमीन को ग्राम सभा की भूमि बताया गया। इसके बाद लगभग एक घंटे बाद किसानों और ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। वहीं ग्रामीणों और भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर थाना प्रभारी पूनम जादौन को लिखित तहरीर भी सौंपी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 17:09 IST
Meerut: मवाना में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे का आरोप, भाकियू अराजनैतिक का धरना, पैमाइश के बाद खत्म हुआ आंदोलन #SubahSamachar
