Meerut: कार धुलाई सेंटर संचालक की पिटाई कर नकाबपोश बदमााशों ने 32 हजार लूटे
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल रोड पर रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने एक गेराज संचालक की बेरहमी से पिटाई कर 32 हजार 400 रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। गैराज बंद करते समय किया हमला गगोल गांव निवासी शाहरुख मालिक का गगोल रोड स्थित अछरोंडा मोड़ के पास ए टू जेड नाम से कार धुलाई सेंटर है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे वह गैराज बंद करने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान मुंह पर रूमाल बांधे आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में छह से अधिक नकाबपोश बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के रास्तों पर भी जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 13:10 IST
Meerut: कार धुलाई सेंटर संचालक की पिटाई कर नकाबपोश बदमााशों ने 32 हजार लूटे #SubahSamachar
