Meerut: आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को लेकर महर्षि वाल्मीकि सेना का पैदल मार्च
आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को लेकर महर्षि वाल्मीकि सेना के बैनर तले कमिश्नरी चौराहे से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग शामिल हुए। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू रोंदिया ने कहा कि यदि जल्द ही आरक्षण में वर्गीकरण की मांग पूरी नहीं की गई, तो संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:35 IST
Meerut: आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को लेकर महर्षि वाल्मीकि सेना का पैदल मार्च #SubahSamachar
