Meerut: ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर : एसएसपी
ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए अभियान चलाकर जिले भर में धार्मिक स्थलों पर हटाए जा रहे लाउडस्पीकर को लेकर एसएसपी डा विपिन ताडा ने बताया कि न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाएगा और यह अभियान लगातार चलता रहेगा उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशों के अनुरूप और ध्वनि प्रदूषण विनियमन एवं नियंत्रण नियम-2000 के अंतर्गत जनपद में सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर, जो अनावश्यक रूप से ध्वनि प्रदूषण का कारण बन रहे थे, को नियमानुसार कार्यवाही कर पुलिस द्वारा हटवाया गया है। इसमें शामिल धारकों को उल्लघंन न करने की चेतावनी भी दी गयी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:38 IST
Meerut: ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर : एसएसपी #SubahSamachar
